Blog Post

Bihar today news > Blog > योजना > Pm aawas Yojana shahri 2.O: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 , घर बनवाने के लिए 2 लाख 30 हजार मिलेंगा। 

Pm aawas Yojana shahri 2.O: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 , घर बनवाने के लिए 2 लाख 30 हजार मिलेंगा। 

Pm aawas Yojana shahri 2.O

प्रधानमंत्री आवास योजना बीते 9 सालों में देश लोगो को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनी है। आज यानी 9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने 10 लाख करोड़ की लागत की ‘प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0’ को मंजूरी दी है।

आने वाली 5 सालों में इस योजना से 1 करोड़ शहरी गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार लाभान्वित होने वाले हैं। साथ ही, इस योजना के तहत निर्मित होने वाले सारे आवासों में संयुक्त या स्वतंत्र रूप से महिलाओं के स्वामित्व की घोषणा नारी शक्ति को और भी सशक्त बनाने वाली है। इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने दिया।

PM MODI द्वारा PM आवास योजना को जून 2015 को शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 (pradhanmantri aawas Yojana shahri 2.O) के माध्यम से देश के शहरी गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको को पक्का मकान की सुविधा प्रदान की जाती है। जो पहल के लिए 2 लाख 30 हजार रू का आवंटन किया जाएगा। Pm aawas Yojana शहरी के माध्यम से लोगो को मकान निर्माण के लिए नागरिको को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती जाती है , जो सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते मे DBT के माध्यम से भेजी जाती है। ताकि वह अपना पक्का आवास निर्माण करा सके।

Pm aawas Yojana shahri 2.O: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 , घर बनवाने के लिए 2 लाख 30 हजार मिलेंगा। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *