Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > Viral Video MP: GRP ने की बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई, Chandrashekhar Azad बोले- यही BJP का असली दलित प्रेम’

Viral Video MP: GRP ने की बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई, Chandrashekhar Azad बोले- यही BJP का असली दलित प्रेम’

GRP brutally beat up an elderly woman

मध्यप्रदेश के कटनी जिले की GRP थाने की घिनौनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें जीआरपी थाने में महिला ने एक बच्चे और बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा जा रही है। पीड़िता को पुलिस इतना पिटती है कि, वह अधमरी अवस्था में हो जाती है। अब Bheem army chief और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने वीडियो पोस्ट करते हुए सरकार से सवाल किए हैं।

चंद्रशेखर आजाद ने अपने सोशल मीडिया x पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मध्यप्रदेश के कटनी जिले की जीआरपी थाने की वीभत्स घटना से पूरा देश शर्मिंदा है। वीडियो में एक बच्चे और बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला कुसुम वंशकार और उनका 15 वर्षीय पोता दीपराज दलित परिवार से आते हैं। इन दोनों को BJP government के वर्दी वाले गुंडों ने रूम में बंद करके एक दूसरे के सामने ही जमकर पीट कर अधमरी कर दिया।
यही है BJP के कुशासन का असली दलित प्रेम जिसमें चोरी के नाम पर किसी भी असहाय परिवार से नाबालिग बच्चे और बुजुर्ग मां को उठा लो फिर उन पर अपनी वर्दी की भड़ास निकाल दो।

मुख्यमंत्री मोहन यादव अगर आप से प्रदेश नहीं संभल रहा तो तत्काल इस्तीफा दे दीजिए, क्योंकि न सिर्फ कटनी बल्कि इससे पहले सागर, सतना, नरसिंहपुर और अशोकनगर की घटनाएं लगातार आपकी Administrative Capacity और नियत पर सवाल खड़े कर रही हैं।

मैं, @BhimArmy_BEM और @AzadSamajParty इस हृदय विदारक घटना में इस पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। इन दोनों को इंसाफ दिलाने के लिए इस घटना में संलिप्त सभी दोषी जीआरपी पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त करके जेल में डालिए ताकि आगे से ऐसा करने की किसी की हिम्मत न पड़े। @AshwiniVaishnaw
चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश के कटनी जिले की जीआरपी थाने की वीभत्स घटना से पूरा देश शर्मिंदा है. वीडियो में एक बच्चे और बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला कुसुम वंशकार और उनका 15 वर्षीय पोता दीपराज दलित परिवार से आते हैं. इन दोनों को भाजपा सरकार के वर्दी वाले गुंडों ने कमरे में बंद करके एक दूसरे के सामने ही जमकर जलील करते हुए पाइप से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया।

जबकि इस घटना पर कटनी के GRP थाने के एडिशनल SP संतोष डेहरिया ने कहा, कई सोशल मीडिया ग्रुपों पर एक Video viral हुआ है। जहां प्रथम दृष्टया यह जीआरपी कटनी का मामला लग रहा है। हमें इस लेकर में कोई अभीयोग नहीं मिली है। अगर हमें कोई शिकायत मिलती है, तो तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी।

वीडियो देखने के लिए WhatsApp पर क्लिक करें 👇 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *