Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > सारण DM ने गड़खा में मशरुम उत्पादन फार्म का किया…

सारण DM ने गड़खा में मशरुम उत्पादन फार्म का किया…

Chhapra news: सारण जिलाधिकारी श्री अमन समीर द्वारा आज यानी 5 सितंबर को उन्नत कृषि तकनीक के प्रसार के माध्यम से जिला के किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से गड़खा प्रखंड अंतर्गत साधपुर पंचायत के फुलवरिया अवस्थित किसान अजय कुमार यादव द्वारा संचालित मशरूम फार्म का भ्रमण किया गया। श्री यादव द्वारा वर्ष 2019 में डी. नारायण फ्रेश मशरूम फर्म के नाम से इसकी शुरुआत की गई थी। इस फार्म में प्रतिदिन 6-7 क्विंटल बटन मशरुम का उत्पादन किया जा रहा है। यहाँ लगभग 40-50 लोगों को रोजगार दिया गया है, जिसमें अधिकांश महिलाएं हैं। श्री यादव ने बताया कि उनके फार्म से प्रतिदिन लगभग 2 क्विंटल मशरूम स्थानीय बाजार छपरा में आपूर्त्ति की जा रही है। शेष उत्पाद पटना, सिलीगुड़ी, मोतिहारी, सिवान आदि जगहों पर भेजा जाता है।

जिलाधिकारी ने श्री यादव से उनके व्यवसाय, वार्षिक लागत एवम् वार्षिक आय, व्यवसाय में आने वाली समस्याओं आदि के बारे विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी एवम् जिला उद्यान पदाधिकारी को उक्त फर्म को और अधिक विकसित करने हेतु हर संभव योजनाओं के माध्यम से सहायता देने तथा जिले के किसानों के बीच इसका प्रचार प्रसार करने हेतु आवश्यक निदेश दिया। इस अवसर पर परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *