: छपरा के डेरनी थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह पुरवारी टोला के बुधदेव राय के पुत्र शैलेश कुमार राय ने थाने में भैंस चोरी कर ली जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जहां उसने बताया है कि उसका भैंस बच्चा दी है। जिसके उपरांत दो लोग भैंस का ग्राहक बनकर पहुंचे। भैंस को देख दोनो लोग भैंस का किम्मत बोलने का जिद्द करने लगे। जहा भैंस बेचने से पीड़ित के पूरे परिवार के सदस्य इनकार करते हुए बोला की भैंस नहीं बेचनी है। जिसके बाद दोनो चले गए।
जिसके बाद दरवाजे से भैंस की चोरी हो गई। जिसको लेकर पीड़ित ने संदेह जताया है कि उक्त दोनों ग्राहक मिर्जापुर गांव निवासी चंदन नट और रामगढ़ा गांव निवासी प्रवीण नट ने ही भैंस का चोरी कर ली है। पुलिस से जांच कर उचित करवाई करने का गुहार लगाया है। डेरनी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है। जल्द ही मामले की छानबीन कर उद्भेदन कर ली जाएगी।