Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > छपरा के ईद-मिलाद पर तिरंगे में आशोक चक्र की जगह चांद तारा, वीडियो वायरल

छपरा के ईद-मिलाद पर तिरंगे में आशोक चक्र की जगह चांद तारा, वीडियो वायरल

Chhapra news: ईद-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान छपरा में तिरंगे झंडे में अशोक चक्र की जगह चांद तारा लगाए जाने मामले में भारतीय ध्वज संहिता 2002 सहित कई अधिनियमों का स्पष्ट उल्लंघन। पुलिस ने केस दर्ज कर के 2 आरोपी को किया गिरफ्तार। जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी कुमार आशीष ने दी जानकारी।

16 सितंबर को सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिलाद- उल- नबी के जुलूस में तथाकथित बदले स्वरूप में तिरंगा झंडा में अशोक चक्र की जगह चाँद तारा लगाकर फहराने वाले मामला सामने आई। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पिक अप वाहन समेत कथित झंडे को जब्त कर लिया गया है। और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें शामिल सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े -: सदर अस्पताल से बच्चा चोरी कर के 60 हजार में बेच दिया। घटना CCTV में कैद