Bihar news: छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के 15 वर्षीय लड़के का झोलाछाप डॉक्टर ने लड़का के पथरी का ऑपरेशन YouTube पर देख कर किया। लेकिन लड़के का मौत हो जाती है। जिसके बाद मृतक के परिजन ने गरखा थाना कांड संख्या – 572/24 दिनांक -07.09.2024 धारा – 105 BNS दर्ज की गयी है | तुरंत पुलिस ने फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी डॉक्टर के विरोध में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर कहा कि ऐसे झोलाछाप और फर्जी डॉक्टरों की समाज में बढ़ती दखल आज आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। ऐसे अपराध सिर्फ गैरजिम्मेदाराना ही नहीं, बल्कि हत्या के बराबर हैं। बिहार सरकार से हम सख्त मांग करते हैं कि ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई की जाए और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाकर उस मासूम बच्चे को न्याय दिलाया जाए।
ऐसे झोलाछाप और फर्जी डॉक्टरों की समाज में बढ़ती दखल आज आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। ऐसे अपराध सिर्फ गैरजिम्मेदाराना ही नहीं, बल्कि हत्या के बराबर हैं।
बिहार सरकार से हम सख्त मांग करते हैं कि ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई की जाए और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाकर… https://t.co/dSMBUow83U
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) September 9, 2024
फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी गिरफ्तार , पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की हुई थी मृत्यु |#saranpolice #Biharpolice #HaintaiyaarHum #Biharhomedept pic.twitter.com/QvE0nPJ5pt
— SARAN POLICE (@SaranPolice) September 9, 2024