Blog Post

Bihar today news > Blog > वायरल न्यूज़ > मोबाइल की फ्लैश लाइट में दो महिलाओं की कराई गई डिलीवरी। Viral video

मोबाइल की फ्लैश लाइट में दो महिलाओं की कराई गई डिलीवरी। Viral video

बिहार के वैशाली जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां 2 महिलाओं ने मोबाइल की फ्लैश लाइट में डिलीवरी कराई गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। Viral video बुधवार देर रात की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है। लोगों की माने तो 6 बेड की क्षमता वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करके 30 बेड का किया गया था।

मामला वैशाली जिले के सहदेई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिलीवरी के लिए एक महिला सहदेई प्रखंड के नया गांव पश्चिमी तयबपुर निवासी पार्वती देवी बताई जा रही है। जबकि दूसरी महिला सहदेई के ही राघनी कुमारी बताई जा रही है। दोनों महिलाओं को डिलीवरी के लिए देर रात परिजन लेकर सहदेई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे।

इस घटना पर अस्पताल की आशा कार्यकर्ता ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 1 बजे 30 मिनट पर बिजली कट गई थी। वहीं दोनों मरीज 1:45 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। इसके बाद 2:10 बजे मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर डिलीवरी कराई गई। इस दौरान केंद्र में पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। टंकी का पानी खत्म हो चुका था। हालांकि कर्मियों ने इस बीच जनरेटर भी स्टार्ट नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि लाइट नहीं होने की शिकायत चिकित्सा पदाधिकारी से की गई थी। इसके बाद भी लाइट चालू नहीं कराया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *