Blog Post

Bihar today news > Blog > योजना > Bihar shauchalay offline apply 2024: 1 माह के अंदर शौचालय का पैसा अकाउंट में ले। ऐसे करें आवेदन
How to apply for toilet 2024 Bihar?

Bihar shauchalay offline apply 2024: 1 माह के अंदर शौचालय का पैसा अकाउंट में ले। ऐसे करें आवेदन

How to apply for toilet 2024 Bihar?

Bihar scheme 2024: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान 2024 (Lohiya swachh Bihar abhiyan 2024) के तहत अगर आपने भी नया शौचालय का निर्माण कराया है, तो आपको 12 हजार रुपए का लाभ मिल सकता है। चलिए एक आसान तरीका आपको बताने जा रहा हूं। जिससे आपके बैंक अकाउंट में एक महीने के अंदर आपका पेमेंट आ जाएगा। एक माह के अंदर पेमेंट लेने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेगा, और आवेदन फार्म किसको दिया जाए।

 लाभ लेने के लिए कौन-कौन सा दस्तावेज लगेगा?

• पति-पत्नी या माता-पिता का आधार कार्ड दोनों का आधार कार्ड लगेगा।

• जिसके नाम से आवेदन करना है उसका बैंक का पासबुक फोटो कॉपी

• शौचालय के अंदर खड़ा होकर फोटो लगेगी

• आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

 ऑफलाइन शौचालय का आवेदन कैसे करें। 

सबसे पहले आप प्रखंड के आसपास के दुकानों से एक आवेदन फार्म खरीदेगा। फॉर्म को अच्छी तरह भर ले। जैसे की लाभार्थी का नाम पति/पत्नी का नाम बैंक का अच्छी तरह डिटेल भरकर। आवेदन का हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान ले। दूसरे पेज में आप अपने वार्ड सदस्य से उसे फार्म पर हस्ताक्षर करवा ले। फिर पूरे फॉर्म को अच्छी तरह जांच कर ले उसके बाद स्वच्छता पर्यवेक्षक को फॉर्म जमा कर दें। आवेदन जमा करने के कुछ दिन बाद आपके घर पर स्वच्छ पर्यवेक्षक जांच के लिए आएंगे। जांच सही पाए जाएगी तो उसके कुछ दिन बाद आपका आधार कार्ड जिस भी बैंक खाता से लिंक होगा उसे बैंक खाता में आपका पैसा जाएगा। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *