Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > Jammu Kashmir चुनाव के लिए BJP ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट..

Jammu Kashmir चुनाव के लिए BJP ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट..

जम्मू-कश्मीर आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए BJP के वरिष्ठ नेता रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में रविवार रात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष JP नड्डा की अगुवाई में पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक हुई। इसमें कई बड़े फैसले लिए गए। इस बीच BJP के 44 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज जरिए कर दिया गया है। चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर कल भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मैराथन मंथन हुआ था। प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई थी। PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अलग से हुई मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए थे।

4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

जम्मू कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरण में चुनाव होने वाली है। पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितंबर को 24 सीटों पर होगी। पहले फेज के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। ऐसे में आज जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पर BJP की पहली लिस्ट आ सकती है। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को है, उस दिन 26 सीटों पर VOTE डाले जाएंगे और तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

जम्मू कश्मीर में इस बार दिलचस्प मुकाबला

2024 में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां बीजेपी अकेले सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तो कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP भी फिलहाल अकेले ही मैदान में है जबकि इस बार पहली बार आम आदमी पार्टी भी जम्मू कश्मीर चुनाव में किस्मत आजमा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *