रविवार को बिहार के पूर्णिया में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता के श्रद्धांजलि सभा शामिल हुए। यह सभा रंगभूमि मैदान में चल रही है। आपको बता दे की पप्पू यादव के पिता स्व. चंद्र नारायण प्रसाद का निधन 17 सितंबर को हुआ था। लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई। यह कार्यक्रम अतिथियों के आगमन तक चलेगा।
इसकी जानकारी खुद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर दिया। पोस्ट करते हुए लिखा कि आज पूर्णिया से माननीय सांसद श्री पप्पू यादव भैया जी के दिवंगत पिता स्वर्गीय चंद्र नारायण प्रसाद जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुआ।
परमात्मा दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें।
आज पूर्णिया से माननीय सांसद श्री पप्पू यादव भैया जी के दिवंगत पिता स्वर्गीय चंद्र नारायण प्रसाद जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुआ।
परमात्मा दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें। pic.twitter.com/6xQkqE6a0p— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 29, 2024
इसके बाद पप्पू यादव ने भी उनको आभार प्रकट किया। उन्होंने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहां की झारखंड यशस्वी मुख्यमंत्री अनुज समान हेमंत सोरेन जी पूर्णिया आकर पिताजी के प्रति श्रद्धा का सुमन अर्पित कर उनके लिए परमपिता से प्रार्थना किया। हम सब उनके प्रति दिल से आभारी हैं!
हेमंत सोरेन जी सामाजिक सरोकार के लिए सर्वथा समर्पित हैं!🙏🏼
शनिवार को पटना के खान सर भी इस श्रद्धांजलि सभा शामिल हुए। पप्पू यादव से मुलाकात के दौरान खान साहब ने कहा कि पप्पू यादव सांसद ही नहीं बल्कि जन-जन के नेता हैं। अपने कार्यों के वजह से वे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बिहार में उनके काफी समर्थक हैं। परिस्थिति कैसी भी हो वे सबके साथ खड़े रहते हैं। पिता के सपोर्ट से लोग आगे बढ़ते हैं। उनके पिता के निधन की खबर सुनकर वे मर्माहत हुए।