पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का निधन 83 उम्र में हो गया है। मंगलवार के सुबह लगभग 6:00 बजे पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी खुद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर दिया। पप्पू यादव के पिता लगभग 2 साल से बीमार चल रहे थे। उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत हो रही थी। अपने पिता के निधन पप्पू यादव ने एक भावुक पोस्ट लिखा कि, मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!
मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श,
मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक,
मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे!पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं! 🙏🏼
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 17, 2024
उनके पिता के निधन पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी दुख जताते हुए सोशल मीडिया X लिखें कि इस खबर से मन बहुत दुखी है और नम आंखों से विनम्र आदरांजलि अर्पित करता हूँ।मेरी संवेदनाएँ भाई आपके साथ हैं, प्रकृति आपको और परिजनों को ये असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ये भी पढ़े -: छपरा के ईद-मिलाद पर तिरंगे में आशोक चक्र की जगह चांद तारा, वीडियो वायरल