Chhapra news in Hindi: बिहार के सारण जिले में एक विवाह भवन में चल रहा था, देह व्यापार का धंधा। 18 अगस्त को उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारी के क्रम में 03 लड़का और 03 लड़की को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया और उसमें से तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
सारण जिले के जनता बाजार थानान्तर्गत ग्राम दंदासपुर स्थित ढोढ़नाथ मंदिर के पास सांमत होटल सह विवाह भवन में अनैतिक देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। जिले के जनता बाजार पुलिस टीम द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में अनैतिक देह व्यापार खिलाफ अभियान चला रही थी। इस बीच सूचना मिलने पर छापामारी किया गया।
पकड़े गए आरोपों के द्वारा बताया गया कि , होटल मालिक उनको पैसा का लालच देकर इस काम के लिए टॉर्चर करते थे। अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रहने के आरोप में होटल संचालक एवं आरोपियों के विरूद्ध जनता बाजार थाना कांड संख्या-165/24, दिनांक-18.08.2024, धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic (Prevention) Act 1956 के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सामंत होटल /विवाह भवन को किया गया सील :-#SaranPolice #HainTaiyaarHum #Bihar #BiharPolice pic.twitter.com/IJReQ0fwoN
— SARAN POLICE (@SaranPolice) August 22, 2024
इस कड़ी में अग्रतार कार्रवाई करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचलाधिकारी लहलादपुर और जनता बाजार थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में उक्त सामंत होटल/ विवाह भवन को सील किया गया है।