Blog Post

Bihar today news > Blog > बिहार > prostitution business in chhapra: छपरा के विवाह भवन में चल रहा था, देह व्यापार का धंधा , सील किया गया है।

prostitution business in chhapra: छपरा के विवाह भवन में चल रहा था, देह व्यापार का धंधा , सील किया गया है।

Chhapra news in Hindi: बिहार के सारण जिले में एक विवाह भवन में चल रहा था, देह व्यापार का धंधा। 18 अगस्त को उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारी के क्रम में 03 लड़का और 03 लड़की को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया और उसमें से तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Chhapra news

सारण जिले के जनता बाजार थानान्तर्गत ग्राम दंदासपुर स्थित ढोढ़नाथ मंदिर के पास सांमत होटल सह विवाह भवन में अनैतिक देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। जिले के जनता बाजार पुलिस टीम द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में अनैतिक देह व्यापार खिलाफ अभियान चला रही थी। इस बीच सूचना मिलने पर छापामारी किया गया।

पकड़े गए आरोपों के द्वारा बताया गया कि , होटल मालिक उनको पैसा का लालच देकर इस काम के लिए टॉर्चर करते थे। अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रहने के आरोप में होटल संचालक एवं आरोपियों के विरूद्ध जनता बाजार थाना कांड संख्या-165/24, दिनांक-18.08.2024, धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic (Prevention) Act 1956 के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस कड़ी में अग्रतार कार्रवाई करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचलाधिकारी लहलादपुर और जनता बाजार थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में उक्त सामंत होटल/ विवाह भवन को सील किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *