बिहार के पूर्व मंत्री और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने कुछ तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। तेज प्रताप यादव ने तस्वीर और वीडियो में यह दिखाएं कि उनके सरकारी आवास पर बारिश होने के कारण जल जमा हो गया। तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया x पर तस्वीर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 26 स्ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास दिया गया है उसका हाल देखिए… कुछ ही घंटों की बारिश में स्थिति दयनीय बन चुकी है. विधायक के आवास का ये हाल है तो जनता के हालात कैसे होंगे…आप खुद सोच सकते हैं.
26 स्ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास दिया गया है उसका हाल देखिए…कुछ ही घंटों की बारिश में स्थिति दयनीय बन चुकी है. विधायक के आवास का ये हाल है तो जनता के हालात कैसे होंगे…आप खुद सोच सकते हैं….@RohiniAcharya2 @yadavtejashwi @NitishKumar @RJDforIndia… pic.twitter.com/csFiZjHPoy
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 11, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव खुद से एक दंता लेकर बारिश का पानी निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं। और लिखते हैं कि ये नजारा किसी पोखर या तालाब का नही बल्कि मेरे सरकारी आवास 26 एम स्ट्रेंड रोड का है।विधायको के आवास की ऐसी स्थिति है तो जरा सोचिए आम जनता के हालात कैसे होगे
ये नजारा किसी पोखर या तालाब का नही बल्कि मेरे सरकारी आवास 26 एम स्ट्रेंड रोड का है।विधायको के आवास की ऐसी स्थिति है तो जरा सोचिए आम जनता के हालात कैसे होगे @NitishKumar @RohiniAcharya2 @RJDforIndia @yadavtejashwi @RJDforIndia @RahulGandhi @yadavakhilesh @KanganaTeam pic.twitter.com/WqP3in8m3c
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 11, 2024