Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > sanjay roy kolkata: कौन हैं? संजय रॉय , जाने पूरा इतिहास

sanjay roy kolkata: कौन हैं? संजय रॉय , जाने पूरा इतिहास

8 अगस्त की रात पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक अस्पताल में जो हुआ, उसने समाज और प्रशासन के मुंह पर ऐसा तमाचा मारा जिसके गूंज पूरे देश में सुनाई दिया था। आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ ऐसी दरिंदगी हुई। जो सुनने वालों की रोह काक उठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी बात सामने आई। जिसने एक बार फिर इंसानियत को संसार कर दिया देश भर के डॉक्टर सुरक्षा और अपने साथी को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर हैं।

who is sanjay roy

पूरे देश में राजनीति शुरू हुई और न्याय मिलने के दवाब में एक शख्स को आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम संजय राय बताया गया। संजय को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि, आखिर यह “संजय राय कौन है” ? कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पता चला की संजय राय कोलकाता के रहने वाला हैं। और वह साल 2 से कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के साथ एक सिविक वॉलेटर के रूप में काम करता था। उसके बाद में संजय राय को पुलिस कल्याण डिपार्टमेंट में भेज दिया गया। कुछ समय बाद उसे वहां से आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पुलिस चौकी में तैनाती कर दी गई।

सिविक वॉलेटर कौन होता है

ममता बनर्जी सरकार ने बंगाल में पुलिस की मदद के लिए सिविक वॉलेटर की पोस्ट निकाली इन सिविक वॉलेटर को कांट्रैक्ट पर रखा जाता है। दरअसल यह वह लोग होते हैं, जिन्हें कांट्रैक्ट बेसिस पर मदद के लिए रखा जाता है। संजय राय भले ही एक वॉलंटस बाइक पर कोलकाता पुलिस का टैग लगाकर घूमता था। कोलकाता पुलिस के लिए ही काम करने की वजह से उसके पुलिस से संबंध भी बेहद अच्छे थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *