उत्तर प्रदेश के आगरा में दो हिंदू लड़कों ने ताजमहल के अंदर जाकर जल चढ़ा दिया। दोनों लड़कों का दावा है कि शनिवार की सुबह बोतल में पानी लेकर ताजमहल के अंदर घुस गए। लड़कों ने अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। CISF दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों लड़के हिंदू महासभा से जुड़े हुए बताया जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाने जाने की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस ने एक अधिकारी जांच की बात कही है।
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दो लड़के ताजमहल के मुख मकबरे पर पहुंच जाते हैं। जिस लड़के के हाथ में पानी का बोतल है वह उसे मुख्य मकबरे के अंदर कब्र पर चढ़ता है. और कबर पर पानी डालते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वह दोनों उसे गंगाजल का दावा कर रहे हैं पुलिस दोनों लड़कों से पूछताछ कर रही है।
ताज महल के अंदर ,,
क़ब्र पर गंगाजल चढ़ाने के आरोप में “CISF” ने ,
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ‘विनेश और श्याम’ को कस्टडी में लिया है!बिसलेरी कि बोतल में पानी लेकर घुसे थे ये लोग…#TajMahal #Gangajal #BislaryWater #Arrested #Victime #UttarPradesh pic.twitter.com/Ai0Q5DnnZr
— IND Story’s (@INDStoryS) August 3, 2024