Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > Who is Sanjay Roy lawyer: कौन है वो महिला वकील , जो लड़ेगी कोलकाता के ‘राक्षस’ संजय राय का केस

Who is Sanjay Roy lawyer: कौन है वो महिला वकील , जो लड़ेगी कोलकाता के ‘राक्षस’ संजय राय का केस

Kolkata Doctor Rape Murder: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के RG KAR अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय (Sanjay roy) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इस समय CBI की हिरासत में है। उसे करी से करी सजा देने की मांग हो रही है। यह मामला फिलहाल अदालत में चल रही है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर संजय राय का केस कौन महिला वकील लड़ रही है।

कौन है कबिता सरकार (Who is Kabita Sarkar?)

इस घटना के बाद कोई भी वकील संजय राय का केस लड़ने के लिए राजी नहीं हो रहा था। लेकिन हर आरोपी का केस लड़ने के लिए वकील जरूर होती है। ऐसे में सरकार ने आरोपी संजय रॉय का पक्ष रखने के लिए एक महिला वकील कबिता सरकार (Woman lawyer Kabita Sarkar) मुहैया करवाई है।

यह अभी पढ़े 👇

बिहार में एक व्यक्ति के साथ घिनौनी हरकत , पीछे के गुप्त अंग में मिर्च पाउडर डाला गया। 

यह केस कविता सरकार के करियर का सबसे मुश्किल केसों में से एक है। वो कोलकाता के सियालदाह कोर्ट (Sealdah Court) में संजय राय का केस लड़ेंगी। जब कोई भी वकील आरोपी का केस लड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ तो ऐसे में सरकार ने इस केस को कविता सरकार को दे दिया। Kabita Sarkar सियालदाह में राज्य कानूनी प्राधिकरण (SLA) की एक मात्र स्थायी वकील हैं।

केस पर क्या बोली कबिता सरकार?

times of India को दिए interview में कबिता सरकार ने कहा कि, वो भी चाहती हैं कि पीड़ित डॉक्टर को इंसाफ मिले लेकिन उनके लिए न्याय कोर्ट की सुनवाई के बाद है। उन्होंने आगे कहा इस देश में सभी को निष्पक्ष सुनवाई का हक है। चाहे वो आरोपी ही क्यों ना हो।

पूरे देश में विरोध प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपना काम कर रही हूं। मेरा काम उन आरोपियों का पक्ष रखना है। जिनको अपराधिक मामलों में वकील नहीं मिलता है।

संजय का मौत की सजा पर क्या बोली?

संजय राय के लिए फांसी की सजा को लेकर उन्होंने कहा कि, वो व्यक्तिगत रूप से मृत्युदंड की मांग का समर्थन नहीं करती हैं। उनके लिए आजीवन कारावास की सजास बसे बड़ा दंड है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *