Blog Post

Bihar today news > Blog > देश-दुनिया > पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत। ईंट से कुचला सिर, शव पर बैठी
wife brutally killed husband by smashing his head with a brick video viral

पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत। ईंट से कुचला सिर, शव पर बैठी

wife brutally killed husband by smashing his head with a brick video viral

Up Shahjahanpur news: यूपी के शाहजहांपुर में पति ने पत्नी से पानी मांगा तो दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने पति की ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। महिला सिर पर तब तक मरती रही जब तक मर नहीं हो गई। पुलिस पहुंची तो सावित्री लाश के ऊपर बैठी थी, और पति के सिर से भेजा निकालकर फेंक रही थी। खाना पानी मांगने पर हुआ विवाद में महिला ने पति की ईंट से सिर कुचलकर दर्दनाक हत्या कर दी। उसके बाद महिला अपने पति के लाश पर बैठ गई। पुलिस पहुंची तो उसके सामने कुचले हुए सिर से भेजा निकालकर फेंक दिया। महिला को हिरासत में ले लिया गया है।

रोजा के हथौड़ा गांव निवासी सत्यपाल स्टेडियम में चौकीदार थे। उनका अक्सर पत्नी सावित्री से किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था। गुरुवार अपराह्न लगभग 3 बजे सत्यपाल ने खाना खाने के बाद सावित्री से पानी मांगा तो वह उनसे झगड़ने लगी। दोनों घर से बाहर आए तो उनमें मारपीट होने लगी। इस बीच सावित्री ने ईंट उठाकर पति के सिर पर मार दी, जिससे वह लड़खड़ाकर गिर गए। वह उनके सिर पर तब तक प्रहार करती रही, जब तक मृत्यु नहीं हो गई। पुलिस पहुंची तो सावित्री शव के ऊपर बैठी थी और पति के सिर से भेजा निकालकर फेंक रही थी। उसे किसी तरह काबू में करके थाने ले जाया गया।

क्या बोले एएसपी सिटी?

एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि सत्यपाल की शादी को 18 वर्ष से अधिक समय हो गया था। वह शराब पीते थे, जिस कारण अक्सर पत्नी से झगड़ा होता था।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें👇

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *